

Music Academy


Explore Indian Classical Music With Pure and Divine touch.
Music Academy

Heading 5
Welcome to the MadhuRupRat music Academy. Here we teach Flute from Guru shishya parampara and university level syllabus where Flute training is given in a Gharanedar Style. We have designed the courses in such a way that one can learn from the smallest technique of flute to the depth of Hindustani classical music and
Raga. With this well designed teaching and true efforts student can get professionalism in Flute.
मधुरुपरत संगीत अकादमी में आपका स्वागत है। यहां हम गुरु शिष्य परंपरा और विश्वविद्यालय स्तर के पाठ्यक्रम से बांसुरी पढ़ाते हैं, जहां घरानेदार शैली में बांसुरी का प्रशिक्षण दिया जाता है। हमने पाठ्यक्रमों को इस तरह से डिजाइन किया है कि कोई भी बांसुरी की सबसे छोटी से छोटी तकनीक से लेकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और राग की गहराई तक सीख सकता है। इस अच्छी तरह से डिजाइन किए गए शिक्षण और सच्चे प्रयासों से छात्र बांसुरी में निपुणता एवं व्यावसायिकता प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय शास्त्रीय संगीत जो वेदकाल से विद्यमान है। जो आज भी हज़ारो सालों की यात्रा के बाद आधुनिक रूप से हमारे समक्ष है। ये संगीत भाव, ज्ञान और आनंद का समन्वय है जो आत्मा की स्वरों के रूप मैं अभिव्यक्ति करता है। ऐसा संगीत सही तरीक़ेसे सीखा जाएँ तो ये संगीत एक कलाकार के साथ साथ एक गुणवान चरित्रका भी निर्माण करता है। और ऐसा संगीत सही और अच्छे गुरु से ही सीखा जा सकता है।
~मेहुल प्रजापति

Glance of Online-Offline Classes









